शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल (ड्राइवर)
- आयु सीमा- 21 से 27 वर्ष
- 10वीं पास एवं हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस
कांस्टेबल (लेबोरेट्री)
- आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष
- 10वीं पास । लेबोरेट्री असिस्टेंट कोर्स में सर्टिफिकेट।
कांस्टेबल (वेटरिनेरी)
- आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष
- 10वीं पास
कांस्टेबल (आया)
- आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष
- रेड क्रॉस सोसायटी से फर्स्ट एड एग्जामिनेशन पास सर्टिफिकेट या दाई के तौर पर ट्रेंड
- एक साल का अनुभव
कांस्टेबल (कारपेंटर, प्लंबर या पेंटर)
- आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष
- 10वीं पास
एवं संबंधित ट्रेड में दो साल का अनुभव या आईटीआई से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स एवं एक साल का अनुभव या आईटीआई से दो साल का डिप्लोमा
कांस्टेबल (कुक, वाशरमैन, बार्बर, सफाईवाला, वाटर कैरियर, वेटर, टेलर, गार्डनर, कोबलर)
आयु सीमा - 18 से 23 वर्ष
आयु सीमा में छूट
अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतनमान -
कांस्टेबल (ड्राइवर, लेबोरेट्री असिस्टेंट, वेटरिनेरी, आया, कारपेंटर, प्लंबर, पेंटर, टेलर, कॉबलर, गार्डनर, कुक, वाशरमैन, बार्बर, सफाईवाला, वाटर कैरियर व वेटर) - लेवल-3, 21700-69100 रुपये एवं डीए, राशन व धुलाई भत्ता, न्यू पेंशन स्कीम के तहत अन्य भत्ते
आवेदन फीस
जनरल, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी वर्ग के लिए - 100 रुपये
एससी, एसटी व महिला उम्मीदवार- कोई फीस नहीं
आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर है।
YOUCLASSES ----------------- CLICK HERE
एसएसबी कांस्टेबल सिलेबस 2020: चयन की प्रक्रिया (SSB Constable Syllabus 2020:Selection Process)
एसएसबी कांस्टेबल के पद पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा-
- शारीरिक दक्षता परीक्षा ( फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट PET)
- शारीरिक मापदंड परीक्षा ( फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट PST)
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- डॉक्यूमेंटेशन तथा स्किल टेस्ट (Documentation and Skill Test)
- मेडिकल एग्जामिनेशन (DME)
- रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन (RME)
- अंतिम चयन सूची (Final Selection)
एसएसबी कांस्टेबल सिलेबस 2020: एग्जाम पैटर्न (SSB Constable Syllabus 2020:Exam Pattern)
(1). शारीरिक दक्षता परीक्षा ( फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट-PET)
- भूतपूर्व सैनिकों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट देने की आवश्यकता नहीं है। उनको केवल फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट पास करना होगा।
- आया के पद पर आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में नहीं भाग लेना पड़ेगा अन्य सभी उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट देना होगा।
दौड़ (Race)
- पुरुष उम्मीदवारों के लिए: 24 मिनट में 4.8 किलोमीटर दौड़ पूरी कर दी होगी।
- महिला उम्मीदवारों के लिए: 18 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी।
(2). शारीरिक मापदंड परीक्षा ( फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट PST)
कॉन्स्टेबल कारपेंटर, प्लंबर, पेंटर, कुक, वासर मैन, नाई, सफाई वाला, वाटर कैरियर, टेलर, गार्डनर और कोब्लर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए:
हाइट (Height)
- पुरुष उम्मीदवारों की हाइट: 167.5 सेंटीमीटर
- महिला उम्मीदवारों की हाइट: 157 सेंटीमीटर
- गढ़वाली, कुमाऊनी, गोरखा, डोगरा, मराठा, सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर तथा लद्दाख के पुरुष उम्मीदवारों की हाइट: 165 सेंटीमीटर
- गढ़वाली, कुमाऊनी, गोरखा, डोगरा, मराठा, सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर तथा लद्दाख के महिला उम्मीदवारों की हाइट: 155 सेंटीमीटर
- शेड्यूल्ड ट्राइब पुरुष उम्मीदवारों की हाइट: 162.5 सेंटीमीटर
- शेड्यूल ट्राइब महिला उम्मीदवारों की हाइट: 150 सेंटीमीटर
सीना (Chest)
- पुरुष उम्मीदवारों का सीना: बिना फुलाए 78 सेंटीमीटर तथा फुलाने आने पर 83 सेंटीमीटर होना चाहिए।
- महिला उम्मीदवारों का सीना: नहीं मा पा जाएगा।
- गढ़वाली, कुमाऊनी, गोरखा, डोगरा, मराठा, सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर तथा लद्दाख के पुरुष उम्मीदवारों का सीना: बिना फुलाए 78 सेंटीमीटर तथा फुलाने आने पर 83 सेंटीमीटर होना चाहिए।
- गढ़वाली, कुमाऊनी, गोरखा, डोगरा, मराठा, सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर तथा लद्दाख के महिला उम्मीदवारों का सीना: नहीं मापा जाएगा
- शेड्यूल्ड ट्राइब पुरुष उम्मीदवारों का सीना: बिना फुलाए 76 सेंटीमीटर तथा फुलाने आने पर 81 सेंटीमीटर होना चाहिए।
- शेड्यूल्ड ट्राइब महिला उम्मीदवारों का सीना: नहीं मापा जाएगा
कॉन्स्टेबल आया महिला के पद पर आवेदन करने के लिए:
हाइट (Height)
- महिला उम्मीदवारों की हाइट: 157 सेंटीमीटर
- गढ़वाली, कुमाऊनी, गोरखा, डोगरा, मराठा, सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर तथा लद्दाख के महिला उम्मीदवारों की हाइट: 155 सेंटीमीटर
- शेड्यूल ट्राइब महिला उम्मीदवारों की हाइट: 150 सेंटीमीटर
सीना (Chest)
- नहीं मापा जाएगा।
कॉन्स्टेबल लेबोरेटरी असिसटेंट और वेटरनरी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए:
हाइट (Height)
- पुरुष उम्मीदवारों की हाइट: 170 सेंटीमीटर
- महिला उम्मीदवारों की हाइट: 157 सेंटीमीटर
- गढ़वाली, कुमाऊनी, गोरखा, डोगरा, मराठा, सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर तथा लद्दाख के पुरुष उम्मीदवारों की हाइट: 165 सेंटीमीटर
- गढ़वाली, कुमाऊनी, गोरखा, डोगरा, मराठा, सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर तथा लद्दाख के महिला उम्मीदवारों की हाइट: 155 सेंटीमीटर
- शेड्यूल्ड ट्राइब पुरुष उम्मीदवारों की हाइट: 162.5 सेंटीमीटर
- शेड्यूल ट्राइब महिला उम्मीदवारों की हाइट: 150 सेंटीमीटर
सीना (Chest)
- पुरुष उम्मीदवारों का सीना: बिना फुलाए 80 सेंटीमीटर तथा फुलाने आने पर 85 सेंटीमीटर होना चाहिए।
- महिला उम्मीदवारों का सीना: नहीं मा पा जाएगा।
- गढ़वाली, कुमाऊनी, गोरखा, डोगरा, मराठा, सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर तथा लद्दाख के पुरुष उम्मीदवारों का सीना: बिना फुलाए 78 सेंटीमीटर तथा फुलाने आने पर 83 सेंटीमीटर होना चाहिए।
- गढ़वाली, कुमाऊनी, गोरखा, डोगरा, मराठा, सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर तथा लद्दाख के महिला उम्मीदवारों का सीना: नहीं मापा जाएगा
- शेड्यूल्ड ट्राइब पुरुष उम्मीदवारों का सीना: बिना फुलाए 76 सेंटीमीटर तथा फुलाने आने पर 81 सेंटीमीटर होना चाहिए।
- शेड्यूल्ड ट्राइब महिला उम्मीदवारों का सीना: नहीं मापा जाएगा
(3). लिखित परीक्षा (Written Examination)
जो उम्मीदवार फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट क्वालीफाई कर लेंगे केवल उन्हीं उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Common Entrance Test)
- कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2 घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा।
- कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में क्वेश्चन पेपर 100 नंबर का होगा।
- क्वेश्चन पेपर का प्रत्येक क्वेश्चन एक नंबर का होगा और सभी क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस होंगे।
- कुल 100 क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
विषय | कुल प्रश्न |
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)- 25 |
100 |
मैथमेटिक्स (Mathematics) - 25 | |
रिजनिंग (Reasoning) - 25 | |
जनरल इंग्लिश/ जनरल हिंदी (General English/Hindi)- 25/25 | |
|
एसएसबी कांस्टेबल सिलेबस 2020: सामान्य ज्ञान (SSB Constable Syllabus 2020 General Knowledge)
- समसामयिक घटनाएँ (Current Events)
- भारत और उनके पड़ोसी देशों की विभिन्न घटनाएँ (India and its Neighboring Countries)
- खेल (Sports)
- इतिहास (History)
- सभ्यता (Culture)
- भूगोल (Geography)
- भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
- सामान्य राज व्यवस्था (General Polity)
- भारतीय संविधान (Indian Constitution)
- वैज्ञानिक रिसर्च आदि। (Scientific Research)
एसएसबी कांस्टेबल सिलेबस 2020: मैथमेटिक्स (SSB Constable Syllabus 2020 Mathematics)
- संख्या पद्धति (Number System)
- दशमलव तथा भिन्न (Fractions and Decimals)
- वर्गमूल (Square roots)
- प्रतिशतता (Percentage)
- लाभ हानि तथा छूट (Profit, Loss and Discount)
- अनुपात एवं समानुपात (Ratio & Proportion)
- औसत (Average)
- साझेदारी अथवा हिस्सेदारी (Partnership Business)
- समय और दूरी (Time and Distance)
- समय और कार्य (Time and Work)
- नल एवं टंकी (Pipes and Cisterns)
- मिश्रण और पृथ्थीकरण (Mixture and Alligation)
- साधारण ब्याज तथा चक्रवृद्धि ब्याज (Simple Interest & Compound Interest)
- प्रायिकता (Probability)
- क्रमचय संचय (Permutation and Combination)
एसएसबी कांस्टेबल सिलेबस 2020: रिजनिंग (SSB Constable Syllabus 2020 Reasoning)
- सादृश्यता (Analogies)
- समानता एवं भिन्नता (Similarities and Differences)
- स्थानिक दृश्य (Spatial Visualization)
- स्थानिक उन्मुखीकरण (Spatial Orientation)
- विजुअल मेमोरी (Visual Memory)
- डिस्क्रिमिनेशन (Discrimination)
- ऑब्जरवेशन (Observations)
- रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट (Relationship Concepts)
- अर्थमैटिक रीजनिंग और चित्रण (Arithmetical Reasoning and Figural)
- क्लासिफिकेशन (Classification)
- अर्थमेटिक नंबर सीरीज (Arithmetic Number Series)
- नॉनवर्बल सीरीज (Non-Verbal Series)
- कोडिंग डिकोडिंग (Coding and Decoding)
एसएसबी कांस्टेबल सिलेबस 2020: जनरल इंग्लिश/ जनरल हिंदी (SSB Constable Syllabus 2020 General English/Hindi)
सामान्य हिंदी (General Hindi)
- अलंकार
- अनेकार्थी शब्द
- अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
- रस
- छंद
- संधि विच्छेद
- हिंदी व्याकरण आदि
सामान्य अंग्रेजी (General English)
- Direct-Indirect
- Synthesis
- Transformation
- Syntax (correction of sentences to test the knowledge of syntax)
- Idioms and Phrases
- Vocabulary
- Synonyms
- Antonyms
- Homophones
- One word substitution
- Translation- Hindi to English
(4). डॉक्यूमेंटेशन तथा स्किल टेस्ट (Documentation and Skill Test)
- सभी पदों के लिए स्किल टेस्ट 50 अंक का होगा।
- सभी वर्ग के उम्मीदवारों को स्क्रीन टेस्ट में क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 60% अंक लाना अनिवार्य है अर्थात सभी उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट परीक्षा में 30 अंक लाना अनिवार्य है। जो उम्मीदवार 30 से कम अंक प्राप्त करेंगे वह इस परीक्षा में फेल हो जाएंगे और उनको मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए नहीं बुलाया जाएगा।
- लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। स्किल टेस्ट के लिए एक वैकेंसी पर 20 उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।
- स्क्रीन टेस्ट के बाद उम्मीदवार का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय उम्मीदवार के पास सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स होने चाहिए तथा उनकी फोटो कॉपी होनी चाहिए।
- जो उम्मीदवार फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंटेशन तथा स्किल टेस्ट पास कर लेते हैं उनके लिए यह जरूरी नहीं है कि उनको मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाए। क्योंकि एक पोस्ट के लिए केवल 20 उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा यह उम्मीदवार की लिखित परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों पर निर्धारित होगा कि कितने उम्मीदवारों को बुलाया जा सकता है।
(5). मेडिकल एग्जामिनेशन (Medical Examination
- जो उम्मीदवार स्किल टेस्ट पास कर लेंगे उनको मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा।
- कुल वैकेंसी के 3 गुना उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि अगर कुल100 पद हैं तो मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए 300 उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।
- यदि कोई उम्मीदवार मेडिकल एग्जामिनेशन में फेल हो जाता है तो वह चेयरमैन के सामने अपने मेडिकल एग्जामिनेशन को रिव्यू करने का एप्लीकेशन दे सकता है। रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन फीस 25 रुपए होगी। यह एप्लीकेशन फीस नॉन रिफंडेबल होगी इसको किसी भी दशा में वापस नहीं किया जाएगा।
(6). अंतिम चयन (Final Selection)
- सभी परीक्षाएं पास करने के बाद उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर किया जाएगा यदि 2 उम्मीदवारों के लिखित परीक्षा में एक समान अंक आते हैं तो उस दिशा में जिस उम्मीदवार के ट्रेड टेस्ट में सबसे अधिक नंबर होंगे उसको वरीयता दी जाएगी।
- यदि उन उम्मीदवारों के लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट में एक समान अंक पाए जाते हैं तो उस दिशा में जो उम्मीदवार उम्र में बड़ा होगा उसको वरीयता दी जाएगी।
- यदि दोनों उम्मीदवारों की जन्म तिथि भी समान है तो उस स्थिति में अल्फाबेट ऑर्डर में जिसका नाम सबसे पहले पड़ेगा उस उम्मीदवार को सिलेक्ट किया जाएगा। यदि दोनों उम्मीदवारों में से किसी एक उम्मीदवार का नाम A से पड़ता है तथा दूसरे उम्मीदवार का नाम B से पड़ता है तो A नाम वाले कैंडिडेट को सिलेक्ट किया जाएगा।
Telegram :- Facebook :- Instagram I'd Check out all India job news 0.2 (@allIndiajobnew1): | CLICK HERE CHICK HERE CHICK HERE https://twitter.com/allIndiajobnew1?t=4elEcG61X_n7aKOwtifKFg&s=08 |